Father's Day 2022 : ऑनस्क्रीन पिता का किरदार निभाकर इन कलाकारों ने जीता लोगों का दिल

author-image
Gunjan Gupta
New Update

आपने रिएलिटी शो में होस्टिंग करने वाले परितोष त्रिपाठी के द्वारा पिता पर लिखी वो चंद लाइनें तो जरूर सुनी होंगी कि 'पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है. पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है. पिता है तो घर में प्रतिपल राग है. पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है.' ये चंद लाइनें पिता के बारे में बहुत कुछ कह जाती हैं और लोगों की आंखों को नम कर जाती हैं. अब जैसा कि 19 जून को फादर्स डे हैं. इस खास मौके पर हम ऑनस्क्रीन पिता के किरदारों की बात करेंगे. जिन्होंने अपनी एक्टिंग से उस किरदार को जिंदा कर दिया.

Advertisment

#Fathersday2022 #AamirKhan #AmitabhBachchan #PareshRawal #RishiKapoor #IrfanKhan

Advertisment