Fardeen Khan ने बयां किया अपने जुड़वा बच्चों का दर्द, सुनकर रो पड़ेंगे आप

author-image
Isha Negi
New Update

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ( fardeen khan ) करीब 10 साल के बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्मों से दूरी बनाने के बाद फरदीन पूरी तरह से बदल चुके थे। वो काफी अनफिट हो गए थे और पहचानने में भी नहीं आ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने फिर से बॉडी ट्रांसफॉर्म ( Body Transformation ) कर अपना लुक चेंज किया है। फरदीन खान अब हॉरर-ड्रामा फिल्म 'विस्फोट' ( Visfot ) से दोबारा इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। ऐसे में अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बताया कि आखिर एक दशक से ज्यादा वक्त तक उनके फिल्मों से दूर रखने की क्या वजह थी?

Advertisment

#FardeenKhan #BollywoodTrendingnews #Fardeenkhaninterview

Advertisment