बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री सभी में हर दिन ही नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने भी पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वो और उनकी मां कोरोना की चपेट में आ गई हैं. 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना चुकीं एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने इस पोस्ट के साथ फैंस को एक ऐसी सूचना दी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
#EricaFernandes #NNBollywood