New Update
Advertisment
Amitabh Bachchan | Abhishek Bachchan | Anupam Kher | Rachel White | Parth Samthaan | Bollywood | Aishwarya Rai दुनियाभर में फैली महामारी ने भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में भी इस वायरस ने एंट्री कर ली है. इस महामारी से लोगों को टीवी के जरिए जागरुक करने वाले बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. साल 2020 बॉलीवुड के लिए बहुत ही मनहूस साबित हो रहा है, जहां एक तरफ बॉलीवुड एक कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह कह कर चले गए वहीं दूसरी तरफ अब ये भयानक वायरस सितारों को अपनी चपेट में ले रहा है. बीते 72 घंटो में बॉलीवुड के कई सितारे इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. #AmitabhBachchan #NNBollywood #COVID19