फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से झंडे गाड़ने वाले विक्की कौशल के भाई सनी कौशल अपनी फिल्म भंगड़ा पा ले लेकर आ रहे है. फिल्म में न्यू एज की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. इससे पहले सनी कौशल अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में नजर आए थे. सनी कौशल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही रुखसार ढिल्लो. देखिए आखिर किस बेबाकी से सनी कौशल ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी. फिल्म भंगड़ा पा ले 3 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.