Entertainment: अखाड़े में पहलवानों को पटखनी देते रील लाइफ 'कमाडों', दिल्ली में दिखा विद्युत जामवाल का एक्शन

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

29 नवंबर को बड़े पर्दे पर फिल्म कमांडो 3 रिलीज होने वाली है. फिल्म में लीड रोल निभा रहे विद्युत जामवाल दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. दिल्ली के अखाड़े में विद्युत जामवाल रियल लाइफ पहलवानों के साथ अखाड़े ंमें कुश्ती करते दिखे. तो कभी पहलवानों के साथ एक्सरसाइज भी करते हुए नजर आए.

Advertisment
Advertisment