New Update
Advertisment
फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वोले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)हिन्दी सिनेमा की जान हैं. शहंशाह को दादा साहेब फाल्के जैसे पुरस्कार से दुनियाभर में पहचान मिली . जिस तरह शहंशाह फिल्मों में एक जाबाज हीरो का किरदार निभाते है. वो एक ऐसी शख्सियत हैं. जो मौत को भी मात दे चुके हैं. एक समय ऐसा भी था जब वो मौत के मुंह से खुद को निकाल कर लाए थे .और दुनियां के सामने एक मिसाल पेश की थी .
#AmitabhBachchanBirthday #TrendingBigB #Bollywood