क्या  Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar बिग बॉस में एंट्री करेंगी? जाने क्या है सच !

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बिग बॉस(Big boss) के घर में दो मजबूत कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश(Tejaswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) के बीच जल्द ही लव एंगल देखने को मिल सकता है. इसके पहले आपको बता दें कि इस बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड(Boyfriend-Girlfriend) वाले जाल में पहले ही बिग बॉस के घर में बहस हो चुकी है. इस बीच ये खबर भी सुनने को मिल रही थी कि करण की एक्स गर्लफ्रेंड भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री(Wild- Card Entry) कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो करण का रोमांस शुरू होने से पहले ही गड़बड़ हो जाएगी. लेकिन अब इन खबरों पर अनुषा ने अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल बिग बॉस की शुरुआत से ही अनुषा के नाम को लेकर चर्चा हो रही है लेकिन अब उन्होने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) के जरिए इन सभी बातों को अफवाह करार दिया. अनुषा ने लिखा, "तो फिर से ये मेरी जिंदगी है, मेरी खुशहाल जगह है, और भगवान के लिए मेरे बारे में इस तरह की बकवास बंद करें कि मैं बिग बॉस के घर में जाकर कोई नाटक करने वाली हूं.

#kkundrra #vjanusha #lovebirds #kundrra

      
Advertisment