New Update
Advertisment
सुनील दत्त (SunilDutt)और नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की लव स्टोरी हर किसी के जुबां पर आज भी है. तो आज हम उनके लव स्टोरी की कुछ बातों को साझा करेंगे. जिससे सुनकर आपको हैरानी भी होगी और रोना भी आएगा. दरअसल सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे. तब वो फिल्मों से कोषों दूर थे. एक्टिंग से उनका नाता नहीं था. और उनकी लव स्टोरी की शुरूआत भी रेडियो स्टेशन से ही हुई.
#SunilDuttNargisLoveStory #NargisRajKapoor #NargisLoveAffair