शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर Dia Mirza ने रखी ये राय, जानकर फैंस हुए हैरान

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

दिया मिर्जा (Dia Mirza) इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में रहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 2014 में पहली शादी की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने तलाक लेकर दूसरी शादी फरवरी, 2021 में बिजनेसमेन वैभव रेखी के साथ की. वहीं, जुलाई के महीने में वो बेटे की मां बनीं. जिसके बाद उनकी शादी और प्रेग्नेंसी की टाइमिंग पर सवाल उठने लगे. खैर, आज हम उनकी पर्सनल लाइफ (Dia Mirza personal life) पर बात नहीं करेंगे. बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर उनके कुछ व्यूज हैं, जिस बारे में हम आपको बताएंगे.

#DiaMirza #DiaMirzaPremaritalSex #DiaMirzaVaibhavRekhi #DiaMirzaSon

      
Advertisment