शो में सरेआम Kirron को बाहों में भरे दिखे Dharmendra, देखकर Anupam Kher के उड़ेंगे होश

author-image
Sahista Saifi
New Update

टीवी का रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) का सीजन 9 इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां लोग अपना टैलेंट दिखाने के साथ-साथ खूब मस्ती-मजाक भी करते हैं. जिसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बीच हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें धर्मेंद्र (Dharmendra) शो पर पहुंचे हैं. इस दौरान धर्मेंद्र शो की जज किरण (Kirron Kher) को छेड़ते हैं. जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि अनुपम खेर (Anupam Kher) को बुरा लग सकता है.

Advertisment

#IndiasGotTalent #IndiasGotTalentPromo #IndiasGotTalentUpcomingEpisodes #IndiasGotTalentJudges #IndiasGotTalentContestants #KirronKher #KirronKherDharmendra #Dharmendra #AnupamKher #Badshah #ShilpaShetty #ArjunBijlani #DharmendraonIndiasGotTalent

Advertisment