शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)ने हालही में शादी की है. जिस वजह से वो इन दिनों अपने स्पेशल टाइम एक साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब इस नई शादीशुदा जोड़ी पर फैंस अपनी नजर बनाए रखे हैं. शादी के बाद दोनों कई बार पार्टी कर चुके हैं. इस समय दोनों ने एक कपल फोटोशूट करवाया है. जिस वजह से ये और भी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. इनके नए फोटोज को देखने के बाद हर किसी की नजरें इनपर टिकी हुईं हैं.
#ShibaniDandekar #FarhanAkhtar #FarhanAkhtarandShibaniDandekar #Bollywood