अक्सर बॉलीवुड में जब भी 2 फिल्मों की रिलीज़ डेट सेम होती है तो उनके बीच की टक्कर देखने लायक होती है. ऐसा ही कुछ इस बार 14 अप्रैल को होने वाला है. बस इस आमिर खान (Aamir khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) और साउथ एक्टर यश (South Actor Yash) की 'KGF 2' के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने यश और kgf 2 के मेकर्स से हाथ जोड़ कर माफी मांगी है. क्या है इसके पीछे की वजह चलिए जानते हैं.
#BollywoodLatestNewsHindi #AamirKhan #KgfActorYash #KgfMakers #AamirKhanUpcomingFilms #LalSinghChaddha #Kgf2