New Update
Advertisment
भारत में हर किसी का वार्म वेलकम होता है देश में अतिथि को देवता समान माना जाता है. बॉलीवुड में भी विदेश से आई एक्ट्रेसेस ने खूब शोहरत और पैसा भारत में कमाया है. फिर चाहे बात एडल्ट फिल्मों से आईं सनी लियोन (Sunny Leone) की हो या फिर विदेश से आईं और भारत की बहू बन चुकीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की. कैटरीना कैफ 2022 में कंगना रनौत को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनने वाली हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साल 2022 में कैटरीना की कई फिल्में आने वाली हैं जो 1000 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं
#KatrinaKaif #NNBollywood