Bollywood Breaking: Ranbir Kapoor स्टारर film ‘Animal’ की रिलीज़ डेट जारी

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

कोरोना महामारी से कुछ राहत मिलने के बाद एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज़ डेट (Film release date) की घोषणा होते जा रही है. फिल्म डायरेक्टर्स (Film Directors) को आजकल इस बात की टेंशन बनी रहती है की अगर रिलीज़ डेट (release date) तय करने में देरी हो गई तो कहीं कोई और फिल्म उसी डेट पर रिलीज़ न हो जाए. आपको बता दें इस साल की शुरुआत में यह घोषणा कर दी गई थी कि अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) starrer फिल्म ‘Animal’ का निर्देशन करेंगे. रणबीर कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जैसे महान कलाकार भी नज़र आने वाले हैं.

#AnimalMovie #Bollywood

      
Advertisment