लड़कियों की आम तौर पर ख्वाहिश होती है कि उनका दूल्हा किसी सुपरस्टार से कम ना हो. वो अमिताभ जैसा हैंडसम हो, शाहरुख जैसा चार्मिंग हो. सलमान जैसी पर्शनैलिटी और अक्षय जैसी फिटनेस. दुनिया की कोई लड़की नहीं चाहती कि उसका जीवनसाथी विलेन हो. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री अक्सर ढर्रे की जिंदगी जीने वाले लोगों को चौंकाती आई है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने नायक की जगह खलनायक को अपना हमसफर चुना. और फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले से शादी की.