New Update
Advertisment
हाल ही में फेमस टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर (Avika Gor) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं. अविका गौर (Avika Gor) ने साल 2008 में शुरू हुआ सीरियल ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाया था. इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. अविका गौर के इस शो की कहानी उन छोटे-छोटे बच्चों पर आधारित थी जिनकी शादी कम उम्र में करवा दी जाती थी. शो में ट्रडिशनल अवतार में नजर आने वालीं अविका का आज हम आपको मार्डन लुक दिखाएंगे.
#AvikaGor #BalikaVadhu #Balikawadhu