New Update
Advertisment
एक समय में बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) तो आपको याद ही होंगी. बॉबी डार्लिंग ने रुपहले पर्दे पर कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी से लोगों को एंटरटेन किया है. कई फिल्मों में तो बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने गे का किरदार भी निभाया है. बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. आइए जानते हैं अब कहां गायब हैं बॉबी डार्लिंग और क्या कर रही हैं.
#BobbyDarling #NNBollywood