बॉब बिस्वास (Bob Biswas) हाल ही में ज़ी5 पर रिलीज़ हुई है. इसके साथ ही फिल्म पर रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं. लेकिन हम आज उसी घिसी-पिटी बातों जैसे फिल्म के किरदार, संगीत, कहानी, स्क्रीन प्ले आदि पर बात नहीं करेंगे. बल्कि हम बात करने वाले हैं उस सवाल पर, जिसका जवाब फिल्म ने लोगों पर छोड़ दिया है. वो सवाल है कि क्या अगर किसी शख्स की याद्दाश्त जाने के बाद वापस आ जाती है तो वह धीरे-धीरे अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को तो याद कर सकता है. पुरानी आदतों में भी लौट सकता हैं. लेकिन क्या वो अपना व्यक्तित्व वापस पा सकता है? क्या वो पहले की तरह सही-गलत, अच्छे-बुरे की पहचान कर सकता है? क्या वो अपने मूल्यों को याद कर पाता है या फिर पूरी तरह से बदल जाता है?
#BobBiswas #BobBiswasKahaani #BobBiswasReleaseDate #BobBiswasZEE5 #SaswataChatterjeeBobBiswas #BobBiswasInitialRelease #AbhishekBachchan #ChitrangdaSingh