Big Boss 15: अफसाना ने क्या किया ऐसा, राजीव को पड़ गया रोना

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बिग बॉस का पन्द्रवाह सीजन (Big Boss 15) अपने जोरो- शोरो में चल रहा है. शो में हाल ही में बिजनसमैन राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) की है. राजीव की एंट्री ने बिग बॉस के घर का पूरा माहौल ही बदल के रख दिया है. कल के एपिसोड( 27 October) में अफसाना खान (Afsana Khan) ने राजीव अदातिया को लेकर कुछ ऐसा कॉमेंट कर दिया कि वह फूट-फूटकर रोने लग गए. अपने राखी भाई को इस कदर रोता देख शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी उन्हें सपोर्ट करने लगी और अफसाना को कहा कि वो इस तरह किसी का मजाक नहीं बना सकती. राजीव अदातिया ने अफसाना को अपनी हद में रहने की सलाह दी कि वह कोई बच्ची नहीं हैं और इसलिए अगर वें सोच समझकर बोलें तो बेहतर है. बिग बॉस के घर में कॅप्टेन्सी टास्क शुरू होता ही है कि टास्क के दौरान राजीव और अफसाना में बहस छिड़ जाती हैं.

      
Advertisment