बिग बी ने इन फिल्मों में डबल रोल से लगाया तड़का, लोग बोले वाह-वाह

author-image
Tahir Abbas
New Update

बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने करीब 5 दशक तक काम किया है. बिग बी अपनी दमदार पर्सनालिटी और एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए हैं. उन्होंने अपनी कला को केवल हीरो की भूमिका में न समेटते हुए हर किरदार में खुद को ढालने की कोशिश की है. दर्शकों ने भी उनके हर उस किरदार को पसंद किया है. चाहे वो बात हो भूत अंकल बनने की, पा फिल्म का यादगार किरदार निभाने की या फिर पिकू फिल्म में दीपिका के बीमार पिता के किरदार की, उन्होंने हर किरदार को बखूबी निभाया है. आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बिग बी की उन फिल्मों पर बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने डबल रोल किए हैं.

Advertisment

#AmitabhBachchan #AmitabhBachchanBirthdaySpecial #HappyBirtdayAmitabhBachchan #AmitabhBachchanMovies

Advertisment