Bhumika Chawla ने बच्चे के चलते फिल्मों से नहीं बनाई दूरी, लोगों को है बड़ी गलतफहमी

author-image
Isha Negi
New Update

बॉलीवुड फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) के राधे का प्यार निर्जरा यानी भूमिका चावला (Bhumika Chawla) काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. जिसको लेकर लोगों का ये मानना है कि उन्होंने शादी और बच्चे की वजह से ही फिल्मों से अपने आपको दूर कर लिया है. जिस पर अब बात करते हुए भूमिका चावला ने खुलासा किया है कि लोग गलतफहमी में हैं. बॉलीवुड फिल्मों में उनके न दिखने का कारण उनकी शादी या बच्चा नहीं है. इसके साथ ही भूमिका ने फिल्मों में न दिखने की वजह भी बताई है. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisment

#BhumikaChawla #BhumikaChawlaSisterName #BhumikaChawlaInstagram

Advertisment