Shah Rukh Khan का हमशक्ल होना इस शख्स के लिए बना आफत! जानें वजह

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादातर कलाकारों के हमशक्ल मिल जाते हैं. जो असल जिंदगी में बिल्कुल आम इंसान हैं. लेकिन फिर भी इन दिग्गज कलाकारों से शक्ल मिलने की वजह से उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के हमशक्ल का नाम भी शामिल है. जिनका चेहरा हूबहू शाहरुख से मिलता है. उनके हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी है. जिनकी शक्ल शाहरुख से इतनी ज्यादा मेल खाती है कि एक बार को उनकी पत्नी गौरी खान भी धोखा खा जाएं. इब्राहिम कादरी (Ibrahim Qadri) को लोगों के बीच शाहरुख के हमशक्ल (Shah Rukh Khan doppelganger) के तौर पर ही पहचान मिली है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आज हम आपको इस आर्टिकल में इब्राहिम कादरी के बारे में ही बताने वाले हैं.

#ShahRukhKhan #ShahRukhKhanlookalike #ShahRukhKhandoppelganger #ShahRukhlatestpics

      
Advertisment