आप सोचो जरा आपने कोई पार्टी वियर आउटफिट लिया. तो आपका प्लान उस आउटफिट को कम-से-कम 2-3 शादियों और कुछ फंक्शन्स में टिकाने का जरूर होगा. मिडिल क्लास में ये सब आम बात है. लेकिन क्या हो जब कुछ ऐसा ही बिग बॉस (Bigg Boss) के मंच पर हो. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या बिग बॉस (Bigg Boss 15) के मेकर्स भी ऐसा करते हैं. तो बता दें कि फिलहाल जो मामला सामने आया है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
#BiggBoss15 #BiggBossGrandFinale #BiggBoss15Contestants #KaranKundra #KaranKundraInstagram #KaranKundraOutfit #KaranKundraGrandFinale