Asim को नहीं अच्छी लगी Shehnaaz की खुशियां, मारा ताना तो लोगों ने कर दिया ट्रोल!

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद शहनाज़ (Shehnaaz Gill) समेत उनके सारे फैंस के लिए उन्हें भूला पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन अब शहनाज़ अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस लौटने की कोशिश कर रही हैं. हाल ही में उन्हें मैनेजर कौशल जोशी की एंगेजमेंट पार्टी में देखा गया. जहां से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शहनाज़ की इन्हीं तस्वीरें पर उनके बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को-कंटेस्टेंट असीम रियाज़ (Asim Riaz) ने उन्हें ट्रोल किया. जिसके बाद पंजाबी कैटरीना कैफ यानी शहनाज़ के फैंस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे डाला.

#SiddharthShukla #ShehnaazGill #ShehnaazGillLatestPhoto #ShehnaazGillLatestVideo #AsimRiaz #BiggBoss13 #ShameonAsimRiaz #AsimRiazonShehnaaz

      
Advertisment