बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में जमानत भले ही मिल गई है. हालांकि, उनकी मुसीबतें कम नहीं हुई है. फिलहाल उन्हें हर हफ्ते एनसीबी ऑफिस में हाजिरी लगानी है. लेकिन अब खबर आ रही है कि आर्यन से दोबारा पूछताछ की जाएगी. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई थी. जिसके बाद मामले में अपडेट सामने आया है कि आर्यन को एनसीबी की एसआईटी टीम ने आज ही पूछताछ के लिए बुला लिया है. एसआईटी इस पूरे मामले की सख्ती से जांच कर रही है. साथ ही केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए तलब कर रही है.
#AryanKhan #AryanKhanDrugCase #AryanKhaninNCBOffice #NCBonAryan #SITonAryan