Arjun Kapoor ने खरीदी ये जानदार बाइक Ducati 1100 Sport Pro, दाम 13 Lakh

author-image
Tahir Abbas
New Update

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने गैरेज में Ducati Scrambler 1100 Sport Pro जोड़कर 2022 की अच्छी शुरुआत की है. इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की, जहां उन्होंने एक पोस्ट में अपनी नई मोटरसाइकिल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड कीं. अर्जुन ने पोस्ट में एक कैप्शन जोड़ा, “मेरे नए दोस्त से मिलने के लिए दाएं स्वाइप करें. मैं आमतौर पर सप्ताहांत में उससे मिलने की कोशिश करता हूं". अभिनेता ने हाल ही में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ( Ducati 1100 Sport Pro ) को घर लाया, जो गैरेज में उनका नवीनतम विदेशी जोड़ बन गया है.

Advertisment
Advertisment