New Update
Advertisment
अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Anupam Kher The Kashmir Files) की रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें खूब सराहना मिली. एक्टर की ये फिल्म न केवल लोगों के दिलों को छू गई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई बेहतरीन फिल्मों को पछाड़ दिया. जिसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher on working) को तमाम यंग कलाकारों से कंपेयर किया जाने लगा. वहीं, अब हाल ही में अनुपम खेर ने खुद इस पर बात की है. जिसमें उन्होंने ये कहकर चौंका दिया है कि वो खुद यंग जनरेशन को पछाड़ने की रेस में भाग रहे हैं.
#AnupamKher #AnupamKherfilms #AnupamKherAge #AnupamKherfitness #AnupamKhertransformation #AnupamKherBollywood #Bollywood