लॉटरी की टिकट और चाय बेचा करते थे Annu Kapoor, फिर ऐसे बदली किस्मत

author-image
Isha Negi
New Update
Advertisment

रेडियो पर 'सुहाना सफर विथ अन्नू कपूर' (Suhanan Safar With Annu Kapoor) में किस्से सुनाकर और फिल्मों में अपनी एक्टिंग दिखाकर अलग पहचान बनाने वालेअन्नू कपूर (Annu Kapoor) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज उन्हें कौन नहीं जानता. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी जिंदगी में एकऐसा भी समय था, जब वे चंद पैसों के लिए मोहताज हुआ करते थे. जिसके चलते उन्होंने कभी चाय बेची तो कभी लॉटरी की टिकटें बेची. यहां तक कि अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी. जिसके बारे मेंआज हम आपको बताने वाले हैं.

      
Advertisment