अंकिता और मिलिंद ने जमाने की परवाह किए बगैर करी थी शादी, पत्नी की उस दौरान थी बुरी हालत

author-image
Ritika Shree
New Update
Advertisment

प्यार की ना कोई उम्र होती है नाही कोई सीमा इस बात का पता बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman)की लव स्टोरी से पता चलता है. वो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. अक्सर इसी के चलते सुर्खियों में भी बने रहते हैं. 55 साल मिलिंद सोमन फिटनेस के मामले में कई बड़ी हस्ती को टक्कर देते हैं. लेकिन इसके अलावा इनकी लव स्टोरी भी खूब मशहूर हुई थी. दरअसल, मिलिंद की पत्नी उनसे उम्र में काफी छोटी हैं. लेकिन इनके बीच कमाल का प्यार है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जिसमें कभी - कभी उनके प्यार की झलक देखने को मिल जाती है.

#MilindSoman #AnkitaKonwarLoveStory #MilindSoman

      
Advertisment