अनिल की लाडली रिया कपूर की शादी में काफी खूश नजर आ रहें थे . और आयें भी क्यों ना उनकी प्यारी बेटी शादी के बंधन में बंधने जा रहीं थी .अनिल कपूर के परिवार के लिए 14 अगस्त का दिन बेहद शुभ और मंगल था.आज के दिन उनकी बेटी, रिया कपूर, अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही थीरिया कपूर ने लाल कलर का लहंगा पहन रखा है