बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor Throwback Photo) अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं. उनके (Anil Kapoor Throwback Photo) फैंस उनको देखकर हैरान रहते हैं. हर कोई उनके लुक की अक्सर तारीफ करते हुए नजर आता है. क्योंकि एक्टर का स्टाइल ही इतना पॉपुलर है. वहीं एक्टर की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते हैं. यही वजह है, जो वो अपने फैंस के इतने करीब हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है उन्होंने अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त और पहचान में ना आने वाली तस्वीर शेयर की है और अपने फैंस से ही सवाल कर बैठे हैं.
#AnilKapoorWeekendLooksLikePost #AnilKapoorThrowbackPhoto #AnilKapoor