अनिल कपूर (Anil Kapoor) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. वो आज भी फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर नज़र आते हैं. फिलहाल अनिल अपनी फिल्म 'थार' (Thar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें वो अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) के साथ दिखने वाले हैं. ऐसे में फैंस दोनों बाप-बेटे को एक साथ स्क्रीन शेयर करते देख सकेंगे. वहीं, इससे पहले आपको फिल्म 'दिल धड़कने दो' (Dil Dhadakne Do) तो याद ही होगी. जिसमें अनिल कपूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पिता बने थे. हालांकि, उस दौरान भी अनिल कपूर हमेशा की तरह काफी ज्यादा यंग लग रहे थे. लेकिन फिर भी उन्हें ये रोल निभाना पड़ा था. हालांकि, अब इसको लेकर कहा जा रहा है कि अनिल ने ये रोल मजबूरी में निभाया था. वे प्रियंका के पिता (Anil Kapoor don't want to play Priyanka Chopra father's role) नहीं बनना चाहते थे. ऐसे में आज हम आपको ये पूरा मामला आर्टिकल में बताने वाले हैं.
#AnilKapoor #HarshvardhanKapoor #Thar #AnilKapoorActor