Ananya Panday ने एक्टिंग के बजाय मस्ती कर 'Liger' को कराया फ्लॉप!

author-image
Gunjan Gupta
New Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) फिलहाल अपनी फिल्म 'लाइगर' (Ananya Panday Liger) को लेकर सुर्खियों में हैं. जो फिलहाल पर्दे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है. लेकिन फिलहाल हम उनकी इस फिल्म की बात नहीं करेंगे. बल्कि आपको एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां' (Ananya Panday on kno gaye hum kahan) के बारे में बताएंगे. जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी उनके साथ लीड रोल में हैं. इस बारे में हाल ही में अनन्या ने बात की है. इस बारे में जानकर हर कोई तरह-तरह की प्रतिक्रिया रख रहा है.

Advertisment

#BollywoodNews #EntertainmentNews #AnanyaPanday #AnanyaPandayAge #VijayDevarakonda

Advertisment