हरिहर जेठालाल जरीवाला से एक्टर संजीव कुमार बनने तक का एक दिलचस्प सफर

author-image
Divya Chaturvedi
New Update

संजीव कुमार (Sanjiv Kumar)का भला कौन नहीं जानता उनका नाम किसी और कि पहचान का मोहताज नहीं. लेकिन आपको क्या यह बात पता है कि एक्टर का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था. और उन्होंने अपना नाम संजीव कुमार रख लिया था. उनके नाम बदलने के पूरे वाकया को हम आपसे साझा करेंगे. दरअसल एक्टर खुद इस बात को मानते थे कि उनका रियल नाम एक्टर के हिसाब से सही नहीं था. ऐसी कई वजह थी, जो उनेक नाम बदलने का कारण बनी.

Advertisment
Advertisment