अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ऐसे ही एक महानायक हैं जो अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं. ऐसे में फैंस हमेशा ही अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों का इंतजार बड़ी बेताबी से करते रहते हैं. अभिनेता इन दिनों कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को भूषण कुमार को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 4 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. कोविड-19 के कारण फिल्म को अपनी रिलीज की तारीख को कई बार आगे बढ़ाना पड़ा. उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा- इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार. हमारी टीम आ रही है. #Jhund रिलीज हो रही है 4 मार्च को थिएटर्स में.