एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सबसे चर्चित शो की शुरूआत होने जा रही है. जिसने आऩे से पहले ही खूब चर्चा बटोरी है .नागिन 6 (Naagin 6) का लोगो को इंतजार है. शो जल्द ही शुरू होने जा रहा है. नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) लीड रोल में नजर आएंगी. आपको बता दें, इस शो तेजस्वी के साथ बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल (Simba Nagpal)नजर आएंगे.
#EktaKapoor #Naagin6 #TejasswiPrakash #BiggBoss15 #SimbaNagpal #KaranKundrra