आलिया भट्ट (Alia Bhatt)के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं, आमतौर पर किसी भी एक्ट्रेस का जो सपना होता है वो सबकुछ उनके पास है. एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं, जिसके चलते लोगों के मन में बहुत सारे ख्याल आ रहे हैं कि क्या वो बेबी होने के बाद काम करेंगी ? या फिर करियर से ब्रेक ले लेंगी, इन सभी बातों का जवाब देते हुए उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने हाल ही में अपनी वाइफ की जमकर तारीफ की है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे को भगवान का तोहफा बताया साथ ही कहा कि आलिया मां बनने के बाद भी काम करेंगी वक्त बदल चुका है.
#AliaBhatt #AliaBhattOnCareerAfterDelivery #AliaBhattToSacrificeHerDreams #RanbirKapoorAliaBhattBabyViral