Alia Bhatt और Ranbir Kapoor का इस तरह फ्लाइट में शुरू हुआ प्यार, क्या- क्या नहीं हुआ इनके बीच जानें ?

author-image
Ritika Shree
New Update

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt)की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक है. दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद एक दूसरे शादी रचा ली. इनके बीच प्यार तो सभी ने देखा है. आलिया काफी टाइम पहले से ही रणवीर पर मर मिटती थी. वो अक्सर किसी ना किसी मौके पर ये जाहिर कर देती थी कि उन्हें रणवीर पर क्रश है. इन्हीं सब कारणों से इस कपल (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt)के फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे शुरू हुआ इनके बीच प्यार ? तो चलिए जानते हैं. दरअसल, इस कपल के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान हुई. इनका प्यार प्लेन के सफर दौरान पनपना शुरू हुआ था, और आज दोनों पेरेंट्स भी बनने वाले हैं.

Advertisment

#RanbirKapoorAndAliaBhattRomance #AliaBhattRomanceWithRanbirKapoorStarted #bollywoodnewsinhindi

Advertisment