बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा ही कुछ न कुछ ऐसा करते हैं कि सुर्खियों में आ जाते हैं. अक्षय ने 10 सितंबर को अपने बर्थडे पर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज देते हुए इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन रखा. इसमें अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और फेमस शो Into The Wild' के होस्ट बेयर ग्रिल्स भी नजर आए. इस दौरान हुमा ने अक्षय से कई मजेदार सवाल पूछे. हुमा ने अक्षय से यह भी पूछा कि प्रोमो में उन्हें हाथी के पूप की चाय पीते देखा था तो बेयर ग्रिल्स ने उन्हें कैसे मनाया.
#AkshayKumar #IntoTheWild