Delhi में Theaters को Akshay Kumar ने किया Unlock, पहली फिल्म होगी बेल बॉटम

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

इस साल दो बार टलने के बाद अक्षय कुमार की फ़िल्म 'बेलबॉटम' अब 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। अक्षय और फ़िल्म के निर्माताओं के इरादों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार फ़िल्म रिलीज़ होकर ही रहेगी। भले ही महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोले जाने की अनुमित सरकार ने ना दी हो। मंगलवार की शाम दिल्ली में बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज़ करते वक़्त अक्षय ने जो कहा, उससे काफ़ी हद तक यह साफ़ हो गया कि फ़िल्म इस बार तय तारीख़ पर ही आएगी।

#DelhitheatersUnlock #AkshayKumar #FilmBellBottom

      
Advertisment