Sohail Khan के तलाक के बाद Salman Khan के शादी न करने की वजह आयी सामने

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने अभी तक किसी से शादी नहीं की है. ऐसे में खान परिवार आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. लेकिन बीते दिन सलमान के भाई और एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) की वजह से उनका पूरा परिवार सुर्खियों में आ गया है. क्योंकि सोहेल ने अपनी पत्नी सीमा सचदेव से तलाक की अर्जी (Sohail Khan Seema Sachdev filed divorce) दायर की है. जिसके चलते उनके फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं. वहीं, सोहेल के तलाक की खबर सामने आने के बाद सलमान की शादी (Salman Khan marriage) पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. इसके साथ ही लोग सलमान की शादी पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में सलमान की शादी के पीछे की उसी वजह के बारे में बताने वाले हैं.

#SohailKhan #SeemaKhan #Filefordivorce #24yearsofmarriage

      
Advertisment