Ranbir Kapoor की Shamshera के बाद अब Brahmastra के लिए असमंजस में हैं Karan Johar!

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का क्या अंजाम हुआ, इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. जिसके बाद अब इंतजार है तो रणबीर की अगली रिलीज 'ब्रह्मास्त्र' (Ranbir Kapoor Brahmastra) का. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पर्दे पर शमशेरा का हाल देखकर करण जौहर को ब्रह्मास्त्र के लिए डर लग रहा है. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि तमाम लोगों का कहना है. वो भी फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar on Brahmastra) का बयान सुनने के बाद. जिसके बाद से उनका ये बयान चर्चा में बना हुआ है. तो करण ने क्या कहा, ये हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

#KaranJohar #AyanMukerjiBirthday #Brahmastra #BoycottBrahmastraTrend #RanbirKapoor

      
Advertisment