Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के बाद होने जा रही है Karishma Kapoor की शादी, जल्द बजेगी शहनाई!

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीते 14 अप्रैल को एक-दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी में भले ही केवल उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे. लेकिन फिर भी उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई. सभी ने खूब इंज्वॉय किया. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. साथ ही खूब प्यार भी लुटाया. इस बीच अब खबर आ रही है कि भाई रणबीर कपूर की शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt marriage) के बाद करिश्मा कपूर की शादी होने वाली है. जी हां, अब करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) जल्द ही दुल्हनिया बनेंगी. बता दें कि ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि जो मामला सामने आया है, उससे ये साबित हो रहा है. आज हम आपको इस आर्टिकल में ये पूरा मामला बताने वाले हैं.

#KarishmaKapoor #KarismaKapoorWedding #AliaBhattKaleera #KarishmaKapoorKaleera

      
Advertisment