New Update
Advertisment
बॉलीवुड में रेखा की क्या अहमियत है , वो सभी को पता है. उनकी जैसी शख्सियत आज तक फिल्मों में देखने को नहीं मिली .वो एक एवरग्रीन ब्यूटी हैं. उनकी खूबसूरती हमेशा चर्चा का विषय बनी रही है. रेखा आज भी अपनी अदाओं और खूबसूरती से सभी को मात देती है .बतादें उनकी अदाकारी के लिए उन्हें तीन बार फिल्मफेयर और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है. #NNBollywood #RekhaMovies #RekhaBirthday #RekhaControversies