जब सनी ने पहना इंडो-वेस्टर्न, लगीं बेहद कमाल

author-image
Tahir Abbas
New Update

बॉलीवुड की फेम एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) को जब भी देखा गया है. हॉट लुक में ही देखा गया है. वे जितना अपने हॉट लुक्स और एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उतने ही अपने फैशन सेंस के लिए फेमस है. ड्रेस हा या गाउन या हो जींस-ट्राउजर सनी हर लुक में ही कहर बरसाती नजर आती है. सनी वेस्टर्न लुक (western look) की तो क्वीन है ही. लेकिन, उतनी ही वो अपने इंडियन लुक के लिए भी जानी जाती है. सूट हो या लहंगा वे बेहद ही खूबसूरत ढंग से कैरी करती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है. जब उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की. जिसमें उन्होंने लहंगा स्कर्ट के साथ टीशर्ट पहनी हुई है.

Advertisment

#SunnyLeone #ActressSunny #SunnyLifestyle #NewsNationTV

Advertisment