अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 22 साल, एक्टर को मिला केआर का प्यार

author-image
Mahak Singh
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के लिए आज एक बेहद ही खास दिन है. दरअसल, आज एक्टर का ना तो जन्मदिन है और नाही शादी की सालगिरह तो चलिए अब हम आपको को बगैर इंतजार कराए बिन बता दें कि एक्टर को इंडस्ट्री में आज 22 साल पूरे हो है. आज के दिन उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. एक्टर को 22 साल पूरे होने पर उनके फैंस उनको बधाई दे रहे हैं. वहीं कमाल आर खान ने उनको बधाई दी है. उन्होंने एक्टर के बधाई होने पर कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि इतनी जल्दी बच्चन परिवार के चिराग ने इंडस्ट्री में 22 साल पूरे कर लिए हैं.

#KRKTwitter #KRKOnAbhishekBachchan #KRKAbhishekBachchan #AbhishekBachchan

      
Advertisment