Aamir Khan की छोरी Sanya Malhotra ने सेट से गायब की साड़ियां

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) हाल ही में फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' (Meenakshi Sundareshwar) में दिखाई दी थी. जिसमें भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी (Abhimanyu Dasani) ने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ था. उन्होंने इस दौरान कॉटन और सिल्क साड़ियां कैरी की थी. फिल्म देखकर दर्शकों को तो उनका अंदाज़ पसंद आया ही. लेकिन सान्या को खुद उन पर वो साड़ियां इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने उनमें से कुछ साड़ियां चुरा ली. जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

#SanyaMalhotra #SanyaMalhotraRelationship #SanyaMalhotraHusband #SanyaMalhotraInstagram #SanyaMalhotraAge #SanyaMalhotraDangal #SanyaMalhotraLatestMovie #MeenakshiSundareshwar #AbhimanyuDasani

      
Advertisment