बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan)के लिए आज का दिन बहुत खास है. क्योंकि आज एक्टर (Aamir Khan) का हैप्पी वाला बर्थडे है. 14 मार्च को यानि आज के दिन आमिर 57 साल के हो गए हैं. एक्टर (Aamir Khan)को कई सारे स्टार्स दोस्तों ने बर्थडे विश किया है. एक्टर ने कई सारी सुपरहिट फिल्में की हैं. इस बात से कोई अनजान नहीं हैं. एक्टर की फिल्में जितनी चर्चा में रही उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही हैं. एक बार फिर से एक्टर निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में हैं.
#AamirKhan #AamirKhanMovies #AamirKhanWife #AamirKhanLatestNews