Donald Trump Tariff On China: अमेरिका का चीन पर पलटवार, ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया भारी-भरकम 104 प्रतिशत टैरिफ

Donald Trump Tariff On China: अमेरिका और चीन टैरिफ को लेकर आमने-सामने हैं. चीन के अमेरिका पर टैरिफ के एलान के बाद अब ट्रंप ने भी ड्रैगन को करारा जवाब दिया है और 104 फीसदी टैरिफ का एलान किया है.

Donald Trump Tariff On China: अमेरिका और चीन टैरिफ को लेकर आमने-सामने हैं. चीन के अमेरिका पर टैरिफ के एलान के बाद अब ट्रंप ने भी ड्रैगन को करारा जवाब दिया है और 104 फीसदी टैरिफ का एलान किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Donald Trump Tariff On China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बदला लेने से पीछे नहीं हट रहे. अब उन्होंने चीन को सबक सिखाने के लिए उस पर 104 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है. जो चीन द्वारा अमेरिकी आयात पर लगाए जा रहे टैरिफ का करारा जवाब है. ट्रंप का चीन पर लगाया गया 104 प्रतिशत टैरिफ 9 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया है.

World News Donald Trump america tariff on china US tariffs US-China Tariff War US Tariff
      
Advertisment